108 वर्षीय अखण्ड महायज्ञ में बॉलीवुड संगीतकार अमाल अरमान मलिक ने डाली आहूति


उज्जैन। शिप्रा के पावन तट गंगाघाट स्थित श्री मौनतीर्थ पीठ में मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार अमान मलिक व उनकी माँ ने श्रीश्री मौनीबाबा जी महाराज के समाधि मंदिर में दर्शन किए व आशीर्वाद लिया। मलिक ने श्रीश्री मौनीबाबा जी द्वारा स्थापित 108 वर्षीय अखण्ड महायज्ञ में श्री मौनतीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई जी 'मानस भूषण' के सान्निध्य में आहूति डाली। श्री मौनतीर्थ पीठ की पावनता व सुरम्यता से श्री मलिक व उनकी माता जी अभिभूत हो गई। उन्होंने आश्रम में संचालित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों व समाजोपकारी गतिविधियों की जानकारी भी ली।